लॉक डाउन के पहले दिन ही प्रशासन उतरी सड़क पर


लॉक डाउन के पहले दिन ही प्रशासन उतरी सड़क पर
संवाददाता: रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी । बिहार में लॉकडाउन के पहले ही दिन से सुगौली प्रशासन पूरी सख्ती के मूड में दिख रहा है। सुगौली में लॉकडाउन की पहली सुबह प्राय: सुगौली के सभी वरीय पदाधिकारी सड़क पर उतरे सुगौली में पुलिस निरीक्षक अभय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज बैठा,थाना प्रभारी विवेक जयसवाल पूरे पुलिस बल के साथ खुद ही सड़क पर उतर गए। दुकानों पर लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन के पालन की जांच की और कोताही बरतने वालों को चेताया। और साथ में सख्ती भी की गई
राज्य के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने मंगलवार को ही सभी जिलों के डीएम और एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया कि आम लोगों में पहले ही दिन यह संदेश पहुंच जाए कि लॉकडाउन को पूरी गंभीरता से लेना है। 15 मई तक हर हाल में वायरस की चेन को तोड़ना है। इसमें जो भी बाधक बनेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।