रोहतास के हिमांशु राज बने टॉपर और बेगूसराय जिले के शशि कुमार ने बनाई टॉप टेन में जगह
पटना । श्वेता मेहता । बिहार बोर्ड मैट्रीक का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है. रोहतास के हिमांशु राज ने इस साल 481 अंक के साथ टॉप किया है. वहीं, बेगूसराय जिले के शशि कुमार ने भी टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. हरिजन हाई स्कूल जगदर के छात्र शशि ने टॉप टेन में जगह बनाने के साथ बेगूसराय जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. शशि के इस कामयाबी पर जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है. अत्यंत मेधावी छात्र शशि के लिए यह कामयाबी बेहद मुश्किल भरे डगर पर चलते हुए मिला है. शशि का घर वीरपुर थाना अन्तर्गत जगदर में है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला शशि के सर से पिता का साया उठ चुका है. हालांकि, पिता अमरजीत महतो के निधन के बाद उनकी मां जो कि आंगनबाड़ी सेविका हैं उन्होंने अपने बेटे को पिता की कभी कमी महसूस नहीं होने दी. मां के साथ पिता का फर्ज निभाते हुए हर जरुरत को पूरी की. शशि ने इस
कामयाबी का श्रेय अपनी मां को दिया है. शशि का सपना तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ना है. इसके के लिए वह आईआईटी का तैयारी करना चाहता है. शशि के इस कामयाबी पर समाजसेवियों ने बधाई दी है. शशि के इस कामयाबी पर आरपीएस चेरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक गौतम कुमार, ट्रस्टी विकर्ण राज वर्मा, द्रौपदी देवी, प्रीतम कुमार शाही शशि शेखर ने बधाई दी है. वहीं, पूर्व आपीएस श्रीधर मंडल, राजीव गांघी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर साकेत कुशवाहा, एमएलसी प्रोफेसर नवल किशोर यादव, विधायक मेवालाल चौधरी, प्रोफेसर सुहेली मेहता ने बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी है..