रेलवे की संपति चोरी करते दो गिरफ्तार


मोकामा।रेलवे सुरक्षा बल मोकामा की टीम ने रेलवे का लोहा चोरी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार मोकामा थाना क्षेत्र के पँचमहला निवासी केदार और कोयला सिटी निवासी कालीचरण औंटा हाल्ट के पास रेलवे का लोहा इकट्ठा कर बोरे में ले जा रहे थे।रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दोनों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।



