महनार डीएसपी ने की पत्रकारों से बदलसलूकी


संवाददाता : मृत्युंजय कुमार
Vaishali : वैशाली जिला के वैशाली में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के कार्यों को अवलोकन करने में आज मुख्यमंत्री नितीश कुमार का आगमन था वैशाली में, आगमन से पूर्व पत्रकार खबर प्रसारण के लिए स्थल पर पहुंचे तो वहां तैनात महनार डीएसपी एस पंजियार एवम सुरक्षा कर्मी पत्रकारों के साथ तथाकथित अपमानजनक शब्द थेथर आदि शब्द बोलने लगे और कपड़ा पकर कर धक्का देकर चिल्लाकर बात करने लगे। आख़िर प्रशासन अपनी रवैया से कब बाज आयेगी।

