मेल मोटर सेवा को प्रदूषण रहित विधुत वाहन की सौगात


किशन कुमार शर्मा एवं श्री सुजीत कुमार चौधरी, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, पटना ने विधुत मेल वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डाक विभाग लोगों की सेवा में तत्पर रहने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लगातार कदम उठाते रहता है | इस कड़ी में, आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को 16:00 बजे श्री किशन कुमार शर्मा एवं श्री सुजीत कुमार चौधरी, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार सर्किल, पटना द्वारा पटना जी०पी०ओ० प्रांगण से प्रदूषण रहित विधुत मेल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया | डाक विभाग के श्री श्रीकांत सिन्हा, प्रबंधक, मेल मोटर सेवा, पटना के नेतृत्व में थ्री व्हीलर डीजल वाहन को प्रदूषण रहित विधुत वाहन में परिवर्तित किया गया है । उक्त वाहन से पटना की गलियों में पार्सल का वितरण आसानी से किया जा सकता है । इस अवसर पर श्री परिमल सिन्हा, डाक महाध्यक्ष, उत्तरी क्षेत्र, मुजफ्फरपुर, श्री मनोज कुमार सिन्हा, डाक महाध्यक्ष, पूर्वी क्षेत्र, भागलपुर, श्री पंकज कुमार मिश्र, डाक निदेशक (मुख्यालय), पटना, श्री शंकर प्रसाद, डाक निदेशक, उत्तरी क्षेत्र , मुजफ्फरपुर, श्री पवन कुमार, डाक निदेशक, पूर्वी क्षेत्र, भगलपुर, श्री श्रीकांत सिन्हा, प्रबंधक, मेल मोटर सेवा, पटना एवं डाक विभाग के अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य उपस्थित थे |







