मरांची थाना ने 1600 लीटर अवैध कच्चा महुआ और देशी शराब किया नष्ट!


मरांची थाना ने 1600 लीटर अवैध कच्चा महुआ और देशी शराब किया नष्ट!
मोकामा : मरांची थाना की पुलिस ने आज फिर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये 1600 लीटर अवैध कच्चा महुआ तथा देशी शराब को नष्ट किया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार को दियारा में देशी शराब बनाये जानें की सुचना मिली थी, इसके उपरांत थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया और निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुये,


1600 लीटर निर्मित व अर्ध निर्मित शराब नष्ट कर दिया. अभी हाल में ही 1000 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया था, एक सप्ताह के अंदर कुल 2600 लीटर देशी निर्मित और अर्ध निर्मित शराब पुलिस ने नष्ट कर दिया. हालांकि ये कारोबार गंगा किनारे खुले में होता है ऐसे में पुलिस को कारोबारी दूर से ही देखकर भाग निकलते है.