मोतिहारी में महिला चिकित्सक की क्रूर कारनामा,पूर्व कंपाउंडर को रास्ते से किडनैप पर अर्ध नग्न कर मारपीट कर छोलनी से दागी,पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुटी


रिपोर्ट : रविशंकर मिश्रा
Motihari : मोतिहारी में धरती का भगवान कहे जाने वाले महिला चिकित्सक की क्रूर चेहरा सामने आया है ।महिला चिकित्सक ने एक पूर्व कम्पाउंडर को रास्ते से उठाकर अर्धनग्न कर निर्मम पिटाई किया गया ।वही गैस सिलिंडर पर छोलनी वे सरिया गर्म कर युवक के शरीर के कई गंभीर स्थान तक को दाग दिया गया।वही युवक के कनपटी पर पिस्टल सटा कर अपने पक्ष में बयान लेकर वीडियो भी बनाने का आरोप युवक ने महिला चिकित्सक सहित उनके स्टाफ पर लगाया है।गुरुवार देर शाम अर्धनग्न युवक को हाथ बंधे महिला चिकित्सक के थाने पहुचते ही शहर में सनसनी फैल गयी । महिला चिकित्सक युवक पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाकर थाना पहुची थी।लेकिन पुलिस ने युवक की स्थिति देख त्वरित इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया ।जहा नगर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक का फर्द बयान लेकर करवाई के लिए छतौनी थाना को भेज दिया।छतौनी पुलिस पीड़ित युवक के फर्द बयान पर महिला चिकित्सक सह पूर्व जदयू नेत्री सहित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुट गई है ।घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
महिला चिकित्सक सह नेत्री पर एक युवक ने गुंडा गर्दी का लगाया आरोप, बाइक से जाने के दौरान युवक को रास्ते से उठा कर अपने गाड़ी में बैठा मार पीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद छ्तौनी पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है। छ्तौनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी जय प्रकाश अपनी पत्नी को काम पर छोर कर वापस आ रहा था, इसी बीच महिला चिकित्सक ने अपने तीन चार अन्य कर्मियों के साथ उसे रास्ते से ही उठा कर अपने अवधेश चौक के पास क्लीनिक पर ले गई, जहा उसे बुरी तरह पिटाई की, उसके शरीर पर कई जगह सरिया से दाग दिया, उसके बाद उसे केवल जांघिया में हाथ बांध कर छतौनी थाना लाई, और पुलिस को कहने लगी की यही युवक है जिसने मेरा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वरयाल किया था, इसे गिरफ्तार कर लीजिए। महिला चिकित्सक की यह करतूत देख सभी हैरान रह गए, उसके बाद घायल युवक को पुलिस सदर अस्पताल में भर्ती कराया, कहा इलाज के बाद पुनः छतौना थाना लाया गया।
महिला चिकित्सक ने रस्सी से बांध कर युवक की निर्मम पिटाई करने के बाद थाने ले कर पहुंची, जहा जय प्रकाश ने बताया की हमारी क्या गलती है हम लगातार पूछते रह गए, लेकिन कुछ नहीं बताई, केवल वह मुझे मार रही थी, मैं पहले उनके यहां क्लीनिक पर पुर्जा नंबर लगाने का काम करता था, पैसा काम मिलने के कारण छह माह पहले ही छोर दिया था, फिर रास्ते से इस तरह उठा कर मार पीट कर सरिया से दागने का क्या मतलब था अब तक समझ नहीं आया हैं। मुझे पुलिस से उम्मीद है कि इस मामले में मुझे पुलिस न्याय दिलाएगी
क्या कहते है छतौनी थानाध्यक्ष
छतौनी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की महिला चिकित्सक द्वारा एक युवक को रस्सी से बांध कर थाना लाया गया था, जिसके शरीर पर कई गंभीर चोट थी, पहले उसे सदर अस्पताल में इलाज कराया गया, उसने महिला चिकित्सक सहित पांच के विरुद्ध आवेदन दिया है।आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी के विरुद्ध करवाई किया जाएगा।प्रथम दृष्टया युवक के साथ निर्मम पिटाई किया गया है।वही हाथ पांव बांधकर युवक के शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर रूप से दंगा गया है।वही युवक के कनपटी पर पिस्टल सटाकर अपने पक्ष में बयान भी लिया गया है ।पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी है।

