मोकामा रेफरल अस्पताल में चल रहा कमीशन का खेल,निजी नर्सिंग होम के एजेंट कर रहे मरीजों को गुमराह।


मोकामा रेफरल अस्पताल में चल रहा कमीशन का खेल,निजी नर्सिंग होम के एजेंट कर रहे मरीजों को गुमराह।
मोकामा रेफरल अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं और उनके परिवार के सदस्यों के मन में अस्पताल की व्यवस्था को लेकर गुमराह कर उन्हें निजी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।ऐसी जानकारी मिलती है कि इसके एवज में उन दलालों को निजी नर्सिंग होम के द्वारा मोटा कमीशन मिलता है।


निजी अस्पताल के कर्मचारी कई बार सरकारी अस्पताल से प्राइवेट गाड़ी में मरीजों को ले जाते देखे जाते हैं।ये कहना गलत नहीं होगा कि मोकामा रेफरल अस्पताल कई सालों से निजी नर्सिंग अस्पतालों के एजेंटों का अड्डा बना हुआ है।इस संबंध में मोकामा रेफलर अस्पताल की प्रभारी प्रेमलता मोरिया के द्वारा बताया गया कि प्राइवेट अस्पताल के किसी भी कर्मचारी को अंदर आने का आदेश नहीं है,ना ही वो अपने निजी वाहन को अंदर लाएंगे।यदि कोई निजी अस्पताल का कर्मचारी मनमानी करते पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।