मोकामा में सड़क दुर्घटना,तीन जख्मी,एक गम्भीर।


मोकामा में सड़क दुर्घटना,तीन जख्मी,एक गम्भीर।
अभी अभी हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर से एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिल रही है।सूचना के अनुसार दरियापुर मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल से जा रहे तीन युवकों को पीछे से एक छोटी टैंक लॉरी ने धक्का मार दिया है।


दुर्घटना में तीन युवक जख्मी बताए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार दरियापुर निवासी सुमन कुमार,सोनू कुमार और रॉकी कुमार बाइक से मस्जिद से दरियापुर की ओर जा रहे थे,तभी दुर्घटना हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लॉरी काफी तेज रफ्तार से जा रही थी।दुर्घटना में रॉकी कुमार की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।