मोकामा में मिला अज्ञात महिला का शव , छानवीन में जुटी पुलिस


मोकामा में मिला अज्ञात महिला का शव , छानवीन में जुटी पुलिस


Patna: बुधवार की शाम मोकामा थाना क्षेत्र के मोदन गाछी वार्ड नं – 05 चौहरमल मंदिर के उत्तर खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताया जा रहा है । जब स्थानीय लोगों को शव पर नजर पड़ी तो इसकी सूचना मोकामा थाना को दी गई । मौके पर पहुंच मोकामा थाना की पुलिस मामले की छानवीन में जुट गई । पुलिस के माने तो व्यक्ति की मौत बीमारी की वजह से हुई है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । और अज्ञात व्यक्ति की पहचान की जा रही है । आपको बता दें कि आज ही मोकामा के नए थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने पदभार सम्हाला है । और पदभार संभालते ही थाना अध्यक्ष इस केस की छानबीन में जुट गए हैं.