मोकामा बाईपास में सड़क हादसे में एक की मौत,दो जख्मी।


मोकामा बाईपास में सड़क हादसे में एक की मौत,दो जख्मी।
मोकामा-हाथीदह थाना क्षेत्र की सीमा एनएच 31 पर आज सबेरे एक स्विफ्ट डिजायर कार एक पेड़ से जा टकराई।कार सवार तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच मोकामा थाने की पुलिस ने सबों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।


जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।ऐसी सूचना मिल रही है कि एक कार सवार सौरभ कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है।वहीं दूसरे कार सवार मनीष कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।जबकि उनके साथ रही मनीष कुमार की पत्नी प्रीति विश्वास की हालत खतरे से बाहर है।जानकारी के अनुसार ये लोग पटना राजा बाजार के रहने वाले हैं।जो पटना से भागलपुर जा रहे थे।