मोकामा पहुँचे राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, कहा जनता दिखाएगी नीतीश कुमार को आइना

मोकामा पहुँचे राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, कहा जनता दिखाएगी नीतीश कुमार को आइना।

आज दोपहर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर मोकामा पहुंचे,जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।गौशाला रोड स्थित श्याम मार्केट में सांसद ने संवाददाताओं को सम्बोधित किया।उन्होंने इस दौरान कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं है।बिहार की जनता समय पर नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों को आईना दिखाएगी।

जदयू-राजद की सरकार हत्या,लूट और बलात्कार की सरकार है।ऐसी सरकार को जनता समाप्त करेगी।उन्होंने आगे कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है,अपराध में अद्भुत तेजी आई है।अपराध जगत के जितने किरदार हैं, उन्हें लग रहा है कि उनकी सरकार आ गई है।मोकामा से सांसद सीधे सम्यागढ़ ओपी अंतर्गत सिरसी गाँव के लिए प्रस्थान कर गए।जहाँ उन्होंने एक सप्ताह पूर्व अपराधियों के गोली के शिकार कमलेश कुमार के परिजनों से मुलाकात की।एक सप्ताह पूर्व कमलेश कुमार की हत्या घात लगाए अपराधियों ने गाँव के ही निकट कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares