मोकामा नगर परिषद के वार्ड संख्या 13 में पार्क के चारों ओर बन रहे नाले का कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया निरीक्षण।


मोकामा नगर परिषद के वार्ड संख्या 13 में श्री कृष्ण पार्क के चारों ओर बन रहे नाले का आज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने निरीक्षण किया।इस दौरान वो आसपास मौजूद लोगों से भी मिले और उनसे बातचीत की।उन्होंने बुडको के कनीय अभियंता को बेहतर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यहाँ पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से पार्क की दीवार पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा था और दीवार कमजोर हो रही थी।



