बाढ़ में वार्ड पार्षद की गोली मार कर की गई हत्या

Patna : बाढ़ थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गई है हालात यह है कि शनिवार की सुबह एक तरफ लोग महाशिवरात्रि मनाने में जुटे हुए थे वहीं दूसरी तरफ लोगों को खबर आई कि बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 के वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना बाढ़ के बाजार समिति के पुराने गोदाम के पास घटित हुई है। सूचना पर बाढ़ थाना की पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। पुलिस के पहले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी मृतक के पास से उसका वोटर आईडी कार्ड से उसकी पहचान कर ली गई है। मृतक के पास एक देसी कट्टा और उसके हाथ में दो जिंदा कारतूस भी पाए गए हैं, जो मामले को पेचीदा बना रहे है। शायद हत्यारों ने इसे आत्महत्या साबित करने की कोशिश की है। घटना किस कारण से घटी और किसने घटना को अंजाम दिया इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है। नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की हत्या इलाके को झकझोर दिया है। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली हैं और स्थानीय लोगों में वार्ड पार्षद की हत्या को लेकर काफ़ी आक्रोश देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares