बढ़ती महँगाई,जीएसटी और अग्निवीर के मुद्दे पर जन अधिकार पार्टी कल देगी धरना


पटना । शनिवार को 10 बजे से गर्दनीबाग में जन अधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बढ़ती महँगाई के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन देंगे। केंद्र की नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई और जीएसटी से रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को घेरेंगे।


जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने बताया कि जन अधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में कल जीएसटी, बढ़ती महंगाई और अग्निवीर के मुद्दे पर गर्दनीबाग धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना देंगे. जाप राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि रसोई गैस और कई खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को घेरने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी. जबतक केंद्र सरकार खाद्य पदार्थों पर से जीएसटी को वापस नहीं लेगी तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

