बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के धरने में शामिल हुए पप्पू यादव


पटना | जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज गर्दनीबाग में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के धरने में शामिल हुए. धरने को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार सभी शैक्षणिक संस्थाओं को कमजोर कर रही हैं. सरकार संविदा को लागू कर देश के युवाओं के भविष्य को अंधकार कर रही हैं. विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक काफी योग्य है. हमारी मांग है कि विश्वविधालय में अतिथि सहायक प्राध्यापक को स्थाई कर सेवा समायोजन किया जाए. विश्वविद्यालय के शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं. सरकार इनकी नौकरी को नियमित करें।


जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अतिथि शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में यूजीसी तथा राज्य सरकार द्वारा स्थाई शिक्षकों के लिए निर्धारित अर्हता, योग्यता एवं प्रक्रिया के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने के बावजूद इन्हें स्थाई नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार सरकार को अविलम्ब अतिथि शिक्षकों की मांगों पर विचार करते हुए इनकी सेवा को नियमित किया जाए ।

