बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा हुई बंद


Patna : बिहार की कई जिलों में सुबह से ही अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है जिसमें कई जिलों में प्रदर्शनकारियों के द्वारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोक कर प्रदर्शन किया जा रहा है। कई जगह रेलवे रूट पर ही प्रदर्शनकारियों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। कई जिलों में पब्लिक प्रॉपर्टी को प्रदर्शनकारियों के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। ट्रेन को आग लगा दी गई है। अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार में हो रहे हैं उम्र आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के 12 जिलों में इंटरनेट और मोबाइल सर्विसेज की सुविधा को 48 घंटों तक के लिए बंद कर दिया है। बिहार के कैमूर, रोहतास, समस्तीपुर, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण, लखीसराय, वैशाली, नवादा और सारण में 48 घंटों के लिए इंटरनेट और मोबाइल सर्विसेज की सुविधा सरकार के द्वारा बंद कर दी गई है।



