बाल श्रम संसाधन विभाग ने मिठाई दुकान से एक 13 वर्षीय बच्चे को मुक्त कराया


भागलपुर से बालमुकुंद कुमार की रिपोर्ट
भागलपुर : श्रावणी मेला, 2022 के अवसर पर संपूर्ण मेला क्षेत्र में बालश्रम की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी भागलपुर के निदेश के आलोक में श्रम संसाधन विभाग, भागलपुर के धावा दल ने मंगलवार को दिलगौरी मोड़,सुल्तानगंज के समीप मिठाई दुकान(सोनम स्वीट्स) में छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया।इस कार्रवाई के बाद मिठाई दुकानदार के खिलाफ सुल्तानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।


बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुल्तानगंज अभिनव आलोक,नाथनगर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अश्वनी राज,सबौर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अखिलेश कुमार को लेकर धावा दल का गठन किया गया था।इस दल ने संपूर्ण मेला क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानगंज के दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में दिलगौरी मोड़ के पास एक मिठाई दुकान से 13 वर्षीय बच्चे को विमुक्त कराया गया।बच्चे का मेडिकल जांच कराने के बाद जिला बाल कल्याण समिति,भागलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया,जिनके निर्देश पर बच्चे को बाल गृह में भेज दिया गया।विमुक्त बाल श्रमिक को पुनर्वास करने के अलावा अन्यान्य लाभों से आच्छादित किया जाएगा।बाल मजदूरी की रोकथाम हेतु श्रम संसाधन विभाग द्वारा हर सप्ताह जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जाती है।

