बालू घाट पर ज़मीनी विवाद में हुए हत्या मामले मे एसटीएफ ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


Patna : मंगलवार को बिहार एसटीएफ की टीम ने बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर हुए ज़मीनी विवाद में हत्या मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बिहटा पुलिस को सौंप दिया है जिसके बाद पूछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है.


गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जिला सारण छपरा के जाम टोला थाना रिवलगंज निवासी गामा राय का 45 वर्षीय पुत्र जितेंद्र उर्फ चिन्नी राय के रूप में हुई है थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बीते 13 जुलाई को थानाक्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर जमीनी विवाद में हुए एक व्यक्ति की हत्या मामले में फरार अभियुक्त को एसटीएफ ने पकड़कर बिहटा पुलिस के हवाले किया जिसके बाद अभियुक्त से पूछताछ के बाद में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।हालांकि हत्या का मामला मृतक की परिजनों के तरफ से दर्ज कराया गया था लेकिन अभी तक व्यक्ति का शव सोन नदी से पुलिस ने बरामद नही कर सकी है।

