ब्रह्मपुत्र मेल से गिरे व्यक्ति का मोकामा आरपीएफ पोस्ट के जवानों ने करवाया इलाज तो घर से भागी लड़की को ढूंढ कर घर वालों को सौंपा।

मोकामा आरपीएफ पोस्ट के जवानों ने आज ब्रह्मपुत्र मेल से गिरे एक घायल व्यक्ति को जीआरपी के सहयोग से मोकामा रेफरल अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया।घायल व्यक्ति लखीसराय जिले का क्यूल का रहने वाला शशि प्रसाद है जो ब्रह्मपुत्र मेल से उतरने के दरम्यान मोकामा रेलवे स्टेशन पर गिर गया था।मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने फुर्ती से उसे पकड़ लिया और इलाज के लिए ले गए।वहीं आज आरपीएफ जवानों ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से संदिग्ध हालत में एक नाबालिग लड़की को अपने संरक्षण में लेकिन पूछताछ कर उसके घरवालों को बुलाकर उसे सौंप दिया।दरअसल दानापुर कंट्रोल रूम से ये सूचना मिली कि 13029 एक्सप्रेस ट्रेन में घर से भागकर एक नाबालिग लड़की ट्रेन में चढ़ी है।ट्रेन जैसे ही मोकामा में प्लेटफार्म पर रुकी,आरपीएफ जवानों ने लड़की की खोज शुरू कर दी।ट्रेन में लड़की के नहीं मिलने पर जवानों ने प्लेटफार्म पर यात्रियों पर गौर करना शुरू किया।इसी दौरान लड़की मिल गई।जिसे उसके घरवालों के आने पर उन्हें सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares