पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, निलेश माधव ने दिया श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, निलेश माधव ने दिया श्रद्धांजलि

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्य तिथि है. इस मौके पर देश उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है. वही मोकामा के महादेव में भाजपा नेता निलेश कुमार माधव समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

आज ही के दिन 2018 में उनका निधन हो गया था. निलेश माधव ने भाजपाई जी के मुहावरें सुनाते हुए कहा दुपहरी में अंधियारा सूरज परछाई से हारा अंतर तम का नेह निचोड़े बुझी हुई बाती सुलगाए आओ फिर से दिया जलाएं आओ फिर से दिया जलाएं । मौके पर प्रणव शेखर शाही , बासुकी , प्रखंड अध्यक्ष आकाश यादव , निशांत कुमार , बैकुठ नारायण झा , विशाल कुमार , अनमोल कुमार ,निशांत कुमार , चुनचुन जी एवं फूलचंद महतो आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares