प्रत्येक परिवार को छह मास्क निशुल्क वितरण


प्रत्येक परिवार को छह मास्क निशुल्क वितरण
संवाददाता : रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी । कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जिला प्रशासन अनेक कदम उठा रहा है।सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में हर एक पंचायतों के प्रत्येक परिवार को छह मास्क निशुल्क वितरण किया जा रहा है। मास्क की खरीदारी जीविका दीदियों से किया जा रहा है। जिससे कि जीविका समूह की आय में वृद्धि भी हो रही है।जीविका दीदियों द्वारा बड़े पैमाने पर डबल लेयर मास्क तैयार किया जा रहा है। अभी तक जीविका समुह से 259271 मास्क जिला प्रशासन द्वारा खरीदा गया है।एक मास्क का दाम 15 रु है। खादी संगठनो से 5000 खरीदा गया है। जिलान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सभी परिवारों के बीच प्रति परिवार 6-6 मास्क निःशुल्क वितरण हेतु ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा किया जा रहा है। अभी तक 29330 परिवारों मे 175989 मास्क वितरण किया गया है। वितरण अभी जारी है।जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि 5 दिनों मे सभी परिवारों को 6 मास्क वितरण किया जाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क वितरण को सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करता है कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें एवम अपना तथा अपने परिवार का ख्याल रखें।