प्रचार रथ के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जागरूक अभियान


प्रचार रथ के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जागरूक अभियान
संवाददाता : रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी । जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी प्रमुख शहरों,गांवो,अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय में बाइकिंग एवं प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। मोतिहारी शहर के विभिन्न वार्डों में प्रचार वाहनों द्वारा लोगों के बीच कोरोना के संक्रमण से कैसे बचे इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है।जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न प्रकार के दवाओ, कोरोना के बचाव के लिए क्या करें क्या नहीं करें। टाल फ्री नंबर आदि के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। अभी मोतिहारी शहर मे दो प्रचार रथ विभिन्न वार्डो मे घूम रहा है। जिला प्रशासन जिलावासियों से अपील करता है कि घर में रहें सुरक्षित रहें, मास्क का उपयोग करें, सर्दी खांसी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें।