पथ निर्माण विभाग के लापरवाही से धूल फाकं रहे ग्रामीण:- प्रमोद राय


पथ निर्माण विभाग के लापरवाही से धूल फाकं रहे ग्रामीण:- प्रमोद राय
विभाग को कई बार सूचना दी गई है लेकिन संवेदक पानी पटाने का नाम नहीं लेता ।
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर


समस्तीपुर जिला उजियारपुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर अंधैल व महिसारी पंचायत के मध्य चन्दौली टारा चौक से चन्दौली कुशवाहा टोल जाने वाली सड़क बनाने का काम काफी दिनों से चल रहा है। वहीं संवेदक के द्वारा पानी नहीं पटाए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सही से काम नहीं किया जा रहा है। वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय ने बताया कि हमारे द्वारा जेई साहेब को कई बार ऐसा बात कही गई है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण पानी पटाने का काम नहीं किया जा रहा है। जब हमलोग इसका विरोध किया तो स्थानीय संवेदक का चमचा हमलोग को धमकाने लगा इतना ही नही वो कहा जो कहना हमको कहिए पदाधिकारी को नही। अगर कोई बोलेगा तो अंजाम गलत होगा। वहीं इस संदर्भ में कनीय अभियंता उजियारपुर ने बताया कि लोगों के द्वारा पानी नहीं पटाने की जानकारी दी गई थी। हम संवेदक को बोलें है कल यानी 29 अप्रैल से पानी पटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।