पटना में फिर देखने को मिला अपराधियों का ताण्डव , युवक पर बरसाया गोलियों का बौछार


पटना में फिर देखने को मिला अपराधियों का ताण्डव , युवक पर बरसाया गोलियों का बौछार
PATNA : राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों ने पटना पुलिस की नाक में दम कर रखा है। पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा नहीं पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देता हैं। बढ़ती आपराधिक घटनाओं का ग्राफ नीचे गिरने का नाम नहीं ले रहा है। बेलगाम अपराधियों ने पटना के पालीगंज में बीच सड़क पर सरेआम युवक को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना में जिस युवक को गोली लगी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
जख्मी युवक की पहचान वीरेंद्र रजक का पुत्र दीपक रजक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है। पालीगंज थानेदार ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हालाँकि अपराधियों ने किस वजह से युवक को गोली मारी है। इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है।