नवादा में लॉकडाउन का सख्ती से कराया जा रहा पालन


नवादा में लॉकडाउन का सख्ती से कराया जा रहा पालन
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Nawada : कोरोना का चेन तोड़ने के लिए नवादा में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बेवजह सड़क पर निकल रहे लोगों के प्रति नवादा पुलिस अब कड़ा रुख अपना रही है। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस किस तरह पेश आ रही है। अगर आप भी बेवजह सड़क पर निकल कर मटरगश्ती करने की सोच रहे हैं तो इन तस्वीरों को देखकर सावधान हो जाएं, नहीं तो पुलिस की लाठी खाने से आपको कोई बचा नहीं सकता। लेकिन आप अगर जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं तो उसका सबूत भी अपने साथ रख लें, क्योंकि सड़क पर निकलने वाले हर लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है।