नाजायाज संबध का हुआ खुलासा, हत्या का हुआ पर्दाफाश

गयाः गया में 20 सितंबर की सुबह कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी नहर के किनारे अधजली अवस्था में महिला का शव बरामद किया गया था।इस मामले काे पुलिस ने सुलझा लिया गया है. शुक्रवार काे पुलिस ने बताया कि मामले में महिला के पति और पति की कथित प्रेमिका सहित तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण पति के अवैध संबंध के बीच रोड़ा बनना बताया जा रहा है हत्या के बाद पहचान छुपाने की थी साजिशः एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि संबंधित मामले में कोंच थाना के चौकीदार के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. इसी बीच औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र की रहने वाली मृतक की बहन जूली कुमारी और उसकी मां दौलती कुमारी ने शव की शिनाख्त की. उन लोगों ने मृतका का नाम किरण बताया है. किरण का ससुराल औरंगाबाद के बेला गांव में था. एसएसपी ने बताया कि इन दोनों महिलाओं से मिली जानकारी और तकनीकी जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर मृतका के पति भोला पासवान, उसकी महिला मित्र और रामकृष्ण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक भोला पासवान का आरोपी महिला के साथ पांच-छह वर्षों से कथित रूप से अवैध संबंध था। बीते एक वर्ष से उसी महिला का रामकृष्ण से भी अवैध संबंध चल रहा था। इस अवैध संबंध का किरण देवी अक्सर विरोध करती थी।उसके विरोध से तंग आकर भोला पासवान ने रामकृष्ण और अपनी प्रेमिका के मिलकर किरण की हत्या की साजिश रची. किरण को महिला ने झांसे में लिया और कहा कि जिस जगह पर तुम्हारे पति से अक्सर मिलते हैं, उस जगह को हम दिखाते हैं। इस पर किरण अकेले ही कोंच थाना क्षेत्र के ददरेजी चली गई है वहां तीनों ने मिल कर किरण को कब्जे में ले लिया है। रामकृष्ण ने गमछे से उसका गला घोंट दिया है।शव को सिंदुआरी नहर के समीप फेंकाः इसके बाद रात के अंधेरे में उसके शव को सिंदुआरी नहर के निकट फेंक दिया गया है। किरण की पहचान छुपाने के लिए कपड़े में आग लगा दी है।. इस घटना का पूरी तरह से खुलासा करते हुए हत्या की घटना में संलिप्त तीनों आरोपियाें काे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares