“दैनिक जागरण” ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान,नगर परिषद कार्यालय,केंद्रीय विद्यालय व राईम्स स्कूल में हजारों ने ली शपथ।


Mokama : “दैनिक जागरण” दैनिक समाचार पत्र के द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को मोकामा में हजारों लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मोकामा में कई स्थानों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मोकामा नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित मोकामा थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी के साथ उपस्थित नगर परिषद कर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।कार्यपालक पदाधिकारी व थानाध्यक्ष ने दैनिक जागरण के इस अभियान की काफी तारीफ की।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रणव शेखर शाही,चंदन कुमार,छितेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित रहे।


मोकामा घाट सीआरपीएफ कैम्प में स्थित केन्द्रीय विद्यालय भी दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा अभियान में भागीदारी बना।केंद्रीय विद्यालय में सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्रा,शिक्षक,शिक्षिका और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ने दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की।वहीं मोकामा प्रखंड अंतर्गत मराँची के राईम्स स्कूल में स्कूल के शिक्षक अमित कुमार ने बच्चों,शिक्षक,शिक्षिकाओं,कर्मियों और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शपथ दिलाई।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापक अंजनी कुमारी ने इस तरह के अभियान के लिए दैनिक जागरण का आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से हजारों जानें बच सकती हैं।मौके पर रानी वर्मा,श्रुति कुमारी,शबनम कुमारी, खुशी कुमारी,शिवानी कुमारी,शिवानी पांडे,कौशिकी,मुन्नी कुमारी,चांदनी कुमारी,काजल कुमारी,गौरी,रानी, संजय कुमार,अनिल कुमार,रामनन्दन सिंह,प्रकाश कुमार,मौली सिंह,संजीव कुमार,बबलू कुमार सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।





