ठीक होने के बाद घर जाने की अनुमति


ठीक होने के बाद घर जाने की अनुमति
रिपोर्ट: रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी । सदर अस्पताल अंतर्गत जीएनएम होटल में अवस्थित कोविड हेल्थ सेंटर से 23 कोविड:19 से संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार जांचोपरांत संक्रमण से ठीक हो जाने कि पुष्टि पश्चात घर जाने की अनुमति दी गई है। सभी संबंधित व्यक्तियों को फिलहाल घर पर निर्धारित अवधि तक Quarantine (संग रोध) में रहने की सलाह दी गई है। कोविड हेल्थ सेंटर से उत्साहपूर्ण वातावरण में सभी संबंधित व्यक्तियों जिसमें से 4 व्यक्ति बेतिया, 8 व्यक्ति मोतिहारी, 4 व्यक्ति तुरकौलिया, 1 व्यक्ति छौड़ादानों, 1 व्यक्ति पताही, 1 व्यक्ति ढाका, 3 व्यक्ति कोटवा, 1 व्यक्ति रक्सौल से संबंधित है।
कोविड:19 नवीन वायरस जनित संक्रमण पर विजय उपरांत विदाई दी गई।उक्त अवसर पर जिला प्रशासन ने सभी संबंधित व्यक्तियों को भावी जीवन हेतु हार्दिक शुभकामना दी एवं कोविड:19 से प्रभावकारी ढंग से निपटने में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।उक्त अवसर पर सभी संबंधित व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा मोटिवेशनल पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।जिला प्रशासन द्वारा सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा नवीन वायरस जनित संक्रमण से प्रभावशाली ढंग से निपटने में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवम् आशा व्यक्त की। जिला प्रशासन नवीन वायरस जनित संक्रमण के कारण उत्पन्न खतरो पर विजय पाने में अवश्य सफल होगा।