ट्रक के धक्के से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

सीवान : राम-जानकी मुख्य मार्ग एनएच 227 पर जमसिकडी़ गांव में बुधवार की सुबह ट्रक यूपी 22 एटी 4740 की चपेट में आने से हाईटेंशन बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया पोल भी धराशाई हो गया। संयोग अच्छा था कि उसके चपेट में आकर कोई हादसा नहीं हुआ। ग्रामिण ने किसी तरह चालक को गाडी़ से बाहर निकाल कर तार से खतरा टाला। दूसरी ओर तार पोल से टूटने से आपूर्ति भी ठप हो गई। तार हटाने के बाद विभाग को सूचित किया गया तब जाकर लाइन काटी गई। विद्युत आपूर्ति मैरवा है मैरवा की तरफ से सीवान जा रही ओवरलोड ट्रक हाइटेंशन पोल को क्षतिग्रस्त करते हुई मकान मे जाकर टक्कर मार दी उसकी चपेट में आने से खंभा भी धराशाई हो गया। इससे आपूर्ति भी ठप हो गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जब विद्युत पोल पोल खाडा़ हो जाएगा विधुत अपुर्ति बहाल कर दी जाएगी. खबर प्रेषण तक ट्रक को हटाया नहीं गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares