जातीय जनगणना व पैक्स, मत्स्यजीवी निर्वाचन को लेकर डीएम ने की समीक्षा दिए निर्देश

कैमूर से दाऊजी की रिपोर्ट

Kaimur : जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित जनगणना 2022 से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई। डीएम के द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के आलोक में जाति आधारित जनगणना 2022 से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इसी बैठक के क्रम डीएम के द्वारा कल मंगलवार को होने वाले पैक्स निर्वाचन एवं प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के निर्वाचन से संबंधित ब्रीफिंग भी की गई। जिसमें बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना के अधिसूचना के आलोक में कैमूर जिले के प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति, चैनपुर, भगवानपुर, रामपुर, दुर्गावती एवं रामगढ़ तथा अकोढ़ी पैक्स, मोहनिया एवं पजराव पैक्स नुआव के रिक्त पद का मतदान दिनांक 19/07/ 2022 को निर्धारित है। पैक्स मतदान केंद्रों पर मतदान की अवधि पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक है।
प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति मतदान केंद्रों पर मतदान की अवधि पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक है। पैक्स मतदान केंद्रों की संख्या 4 है एवं प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति मतदान केंद्रों की संख्या 7 है।स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ एवं पारदर्शी मतदान संपन्न कराने तथा शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए मतदान केंद्र को सेक्टर तथा जोन में विभाजित किया गया है। संबंधित सेक्टर/जोन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में अवस्थित मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। मुक्त हेतु दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पैक्स चुनाव/प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति 2022 को पारदर्शी शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष जिला आपदा प्रबंधन शाखा कैमूर में स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 06189_ 222080 है।
कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा सिविल सर्जन कैमूर को निर्देश दिया गया कि मतदान की तिथि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र युवा मोहनिया रामगढ़ दुर्गावती रामपुर भगवानपुर एवं चैनपुर पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल तथा एंबुलेंस को क्रियाशील अवस्था में रखेंगे ताकि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में तुरंत सेवा ली जा सके।अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ मोहनिया अपने क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares