चोटिल नगर परिषद बिजली कर्मी से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी


Mokama : मोकामा नगर परिषद के बिजली कर्मी राजीव कुमार पोल पर लाइट लगाने के क्रम में आज नीचे गिर गए।आनन फानन में अन्य कर्मियों ने आसपास के लोगों के सहयोग से उसे लेकर ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सक ने चोट को मामूली बताया और जल्द ठीक हो जाने की सम्भावना जताई।अपने कर्मी के पोल से गिरने की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेने ट्रामा सेंटर पहुंचे तथा वहाँ उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पोलों पर लगे स्ट्रीट लाइट के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।इसी क्रम में आज एक कुशल बिजली कर्मी पोल से गिर कर चोटिल हो गये,जिसका इलाज कराया जा रहा है।उन्होंने इनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।मौके पर स्वच्छता निरीक्षक,कार्यालय कर्मी,शुभचिंतक आदि उपस्थित दिखे।



