खजुरा पंचायत में आवास सहायक के द्वारा गरीबों से लिया जा रहा है बीस हजार मुखिया करेगा आंदोलन


कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट
Kaimur : दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरा में इंदिरा आवास सहायक के द्वारा गरीबों से आवास बनवाने के नाम पर बीस हजार रूपए की अवैध वसूली की जा रही है आवास सहायक गरीबों को धमकी दे रहे है कि पैसा नहीं दोगे तो दूसरा किश्ती रोखवा देंगे। इंदिरा आवास सहायक की धमकी से कुछ गरीब तबके के लोग डरे एवं सहमे हुए हैं कि पैसा नहीं देते हैं तो आया हुआ आवास वापस चला जाएगा। सहायक की धमकी से गरीब तबके के लोग कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं। इस संबंध में खजुरा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय मल्होत्रा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायत कई ग्रामीण मुझसे कर चुके हैं और मैं कुछ ग्रामीणों का हस्ताक्षर भी करवा लिया हूं बहुत जल्द ही आवास सहायक के ऊपर जिला पदाधिकारी से कारवाई की मांग करूंगा। और कहा कि इंदिरा आवास सहायक मुखिया के पीठ के पीछे कुछ वार्ड सदस्यों को मिलाकर और कुछ पुराने चमचे दलालों को मेल में लेकर गरीबों से पैसा की वसूली किया जा रहा है और गरीबों को यह भी धमकी दिया जा रहा है कि मुखिया को नहीं बताना है मल्होत्रा ने यह भी बताया कि पिछले कार्यकाल में ग्राम खजुरा के दलित बस्ती में 40 गरीबों का आवास मरम्मत करने के लिए प्रति लाभुक को एक लाख बीस हजार रूपए आया था जिसमें इसी आवास सहायक के द्वारा प्रत्येक लाभुकों से बीस हजार रुपए लेकर खाते में पैसा डलवाया गया था और जो गरीब पैसा नहीं दिया उसका आज तक दूसरा किश्ती लटकाए रखे गए इस तरह का रवैया से मैं काफी परेशान एवं अजीज आ गया हूं इसको अपने पंचायत से हटाने के लिए वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार से शिकायत कर चुका है लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया हैं अगर यही रवैया रहा तो मैं पूरे पंचायत की जनता को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष जन आंदोलन करने के लिए बाध्य एवं विवश हूं और प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को देना है और कोई दूसरा किश्ती नहीं रोक सकता है लेकिन यहां ढाक के तीन पांच किया एवं कराया जा रहा है। मुखिया ने बताया कि मैं नया मुखिया बना हूं और आम सभा कर चुका हूं आमसभा खत्म होने के बाद इंदिरा आवास सहायक हमारे घर पर आया था और आम सभा के रजिस्टर मांगा और देख कर उसका फोटो कॉपी करा कर मुझसे हसबोल कर हस्ताक्षर करा लिया और मैं नहीं समझ पाया कि यह आम सभा में प्रधानमंत्री आवास को लेकर हमसे फोटोकॉपी ले जा रहा है यदि मैं जान जाता तो उस दिन फोटो कॉपी नहीं दिया होता और आज आवास सहायक बोल रहा है कि मुखिया जी आप कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं मेरा मैं आम सभा के द्वारा रजिस्टर आप से साइन करवा लिया हूं। और आप ज्यादा चिल्लाएंगे तो आपके ऊपर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुकदमा करवा देंगे।

