कैमूर के भू अर्जन पदा.व डीसीएलआर का हुआ तबादला

कैमूर से दाऊजी की रिपोर्ट

Kaimur : बिहार सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें मुजफ्फरपुर के जिला भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद उमैर को कैमूर के जिला भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है,पीरो भोजपुर के डीसीएलआर दुष्यंत कुमार को मोहनिया कैमूर, जबकि बिक्रमगंज सासाराम के डीसीएलआर मधुसूदन को सदर भभुआ का डीसीएलआर बनाया गया है। सदर भभुआ के डीसीएलआर एहसान अहमद को डेहरी रोहतास जबकि मोहनिया कैमूर के डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह को महाराजगंज सिवान भेजा गया। कैमूर के भू अर्जन पदाधिकारी कुमार विनोद को अरवल का जिला भू अर्जन पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares