ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष ने सरकार से 3 सूत्री मांगे की


ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष ने सरकार से 3 सूत्री मांगे की
संवाददाता : रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी । ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष शकील राजा ने बिहार सरकार से रखी तीन सूत्री मांगे। वही जिला अध्यक्ष शकील राजा ने कहा कि ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालक बंधुओं का जीवन फिर एक बार कोरोना रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में उलझती नज़र आ रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी वाहन चालक रोज वाहन चलाकर ही मजदूरी कमाते हैं तभी इनके घर का चूल्हा जलता है। लॉकडाउन लागू होने के बाद इनका रोजगार ठप हो गया है। हम सरकार से मांग करते हैं कि सार्वजनिक परिवहन से जुड़े सभी चालक एवं सभी कर्मियों को जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें एक आपात व्यवस्था के तहत राज्य सरकार मुफ्त राशन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आपसे अनुरोध है कि परिवहन से जुड़े तमाम चालक मजदूरों को उनके खाते में सरकार की ओर से प्रबंधन विभाग के माध्यम से निर्माण मजदूरों की भांति कम से कम ₹3000 एकमुश्त भुगतान करने की व्यवस्था की जाए। सभी परिवहन मजदूरों को निर्माण मजदूरों की भांति आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर उन्हें फौरी तौर पर आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जाए ताकि इस विपत्ति के घड़ी में सरकार के सहायता से पाँच लाख (500000) तक का इलाज जरूरतमंद करा सकें।