एवीबीपी के नगर मंत्री की हत्या पर सड़क जाम।


एवीबीपी के नगर मंत्री की हत्या पर सड़क जाम।
रिपोर्ट – पलटन साहनी
Samastipur : समस्तीपुर जिले के ताजपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने एवीबीपी के नगर मंत्री राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दिया था। उस से गुस्साए हुए एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने ताजपुर एनएच 28 पर टायर जलाकर इसका विरोध किया।औऱ सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहार योगी स्थान का है। सोमवार को कस्बे आहर पेट्रोल पंप के बगल से गुजरने वाली तीन मुहानी के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने युवक को बुलाकर पहले बातचीत की फिर पिस्टल से सिर के बीच में गोली मार दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से चलते बना। मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी छात्र नेता राहुल कुमार के रूप में हुई है। मृतक राहुल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ताजपुर इकाई के नगर मंत्री थे। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।राहुल के परिजनों का बताना है कि गांव में जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, लेकिन इस घटना के पीछे क्या वजह है यह उन्हें भी समझ में नहीं आ रही है। हालांकि पुलिस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात कह रही है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।