आपसी झड़प में आधा दर्जन से अधिक घायल,चली दो राउंड गोली।


आपसी झड़प में आधा दर्जन से अधिक घायल,चली दो राउंड गोली।
पलटन साहनी की रिपोर्ट
Samastipur : समस्तीपुर जिला उजियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ब्रह्णडा पंचायत स्थित पचपैका गांव में आपसी झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वही सूत्रों के अनुसार झड़प में दो राउंड गोली चलने की जानकारी भी मिल रही है। जिसमें से एक खोखा पीड़ित पक्ष अनिल कुमार महतो के भतीजी को उस समय मिली, जब वह अपने दरवाजे की साफ सफाई कर रही थी। हालांकि उजियारपुर पुलिस ने गोलीबारी की घटना तथा खोखा बरामदगी के मामले से इनकार किया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है। पिड़ित पक्ष के परिजनों ने सभी घायलों को ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में भर्ती कराया, जहां से घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही सदर अस्पताल समस्तीपुर के डॉक्टरों ने भी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। जिसके बाद घायल के परिजनों ने सभी घायलों को जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां ईलाज जारी है। घायलों में बैकुंठपुर ब्रह्णडा पंचायत स्थित पचपैका गांव के वार्ड संख्या 7 निवासी विश्वनाथ महतो के 25 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार, 28 वर्षिय पुत्र विनीत कुमार,स्वर्गीय शिवजी महतो के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ युवक पूर्व में हुए विवाद से संबंधित उजियारपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने का दबाब बनाने उनके घर पर आए थे। घरवालों ने प्राथमिकी वापस लेने से इनकार किया तो मारपीट शुरू कर दिया।वही युवकों में से किसी ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जो घायल युवक के सिर को छूती हुई निकल गयी। इस मारपीट की घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिनका ईलाज जिला के एक निजी स्वास्थय केन्द्र पर किया जा रहा है। इस बाबत पुछे जाने पर थानाध्यक्ष विश्वजित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विगत कई वर्षों से पुराना विवाद चल रहा है। गोली चलने जैसी कोई घटना नही हुई है। पिड़ित पक्ष ने आज से पहले भी इस मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने आदि का मामला दर्ज करा रखा है।