अचानक मंत्री मुकेश सहनी के आवास पहुंचे राजद नेता मृत्युंजय तिवारी, जाने दोनों के बीच क्या हुई बातचीत?


अचानक मंत्री मुकेश सहनी के आवास पहुंचे राजद नेता मृत्युंजय तिवारी, जाने दोनों के बीच क्या हुई बातचीत?
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी आज रात अचानक में बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के घर पहुंचे. जहाँ दोनों के बीच तकरीबन एक घंटे की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद मृत्युंजय तिवारी ने कहा की अरूण सहनी नाम का मैराथन खिलाड़ी है, वो वैशाली का रहने वाला है. वो एक चैंपियन खिलाड़ी है. उसकी नौकरी के सिलसिले में मुकेश सहनी से मिलने आया था. उन्होंने कहा की हम तो शुरू से ही खिलाड़ी के लिए लड़ते आए हैं. अरूण सहनी तो वैशाली से दौड़कर पटना आ जाता है. उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा की मुकेश सहनी जिस समाज की प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके हक की लड़ाई लड़ते हैं. उसी समाज का खिलाड़ी अरूण सहनी है. हम यहां राजनीति करने के लिए नहीं आए थे. बिहार में सरकार की नैय्या डगमगा गई है. मुकेश सहनी के पास सरकार का पतवार है और पतवार जब्त हो जाएगा तो बिहार में सरकार डूब जाएगी.
बताते चलें की मुकेश सहनी फिलहाल भाजपा से नाराज चल रहे है. राजद की ओर से उन्हें पार्टी के साथ आने का निमंत्रण दिया जा चुका है. मृत्युंजय तिवारी ने पहले भी कहा था की सुबह का भुला शाम को घर आ जाये तो उसे भुला नहीं कहते हैं.